
गम्हरिया: कांड्रा पंचायत अंतर्गत धतकीडीह में सब स्टेशन निर्माण कार्य फिर से शुरू होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में ग्रामीणों की बैठक अखिल भारतीय आदिवासी-मूलवासी रक्षा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष संग्राम मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सब स्टेशन निर्माण के विरोध में एक बार फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा.
आंदोलन की पृष्ठभूमि
संग्राम मार्डी ने कहा कि सब स्टेशन निर्माण के खिलाफ ग्रामीण पहले भी आंदोलन कर चुके हैं. उस समय आंदोलन के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. लेकिन अब कुछ समय से निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष और आक्रोश बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि इस बार आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा, जिसमें जिला मुख्यालय, विधानसभा और राजभवन के समक्ष आमरण अनशन करने का भी निर्णय लिया गया है.
बैठक में उपस्थित लोग
इस बैठक में मोर्चा के सदस्य और क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें विश्वजीत महतो, सुनील महतो, संध्यारानी महतो, मंजू महतो, धुंधी देवी, उष्मा देवी, सुशीला महतो समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ ने किया झामुमो के नेताओं का सम्मान