
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में जहां लू और हीटवेव से लोग बेहाल हैं, वहीं मौसम विभाग ने भारी वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं और बिजली गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं.
कहां-कैसा रहा बीते दिन का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बीते 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत, पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की घटनाएं हुई हैं. जिन राज्यों में यह घटनाएं प्रमुख रूप से सामने आई हैं, उनमें शामिल हैं:
उत्तर भारत: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान
मध्य भारत: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ
पूर्वी भारत: बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा
पूर्वोत्तर: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा
इनके अलावा, ओलावृष्टि की घटनाएं भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में दर्ज की गई हैं.
दक्षिण भारत में बारिश, पश्चिम में धूलभरी आंधी
उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ कुछ क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति बनी रही.
आज क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान?
राजस्थान में आज से लू की तीव्रता में थोड़ी कमी आ सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में गरज और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. उधर पूर्वोत्तर भारत में 22 अप्रैल से एक बार फिर भारी वर्षा का नया चक्र शुरू हो सकता है.
तापमान में बदलाव की संभावना
उत्तर-पश्चिम भारत (उत्तर प्रदेश को छोड़कर) में अगले 2-3 दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है. जबकि उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन उसके बाद तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है.
किस राज्य के लिए क्या अलर्ट?
ऑरेंज अलर्ट: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और झारखंड में वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर.
वज्रपात अलर्ट: पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में.
हीटवेव अलर्ट: मध्य प्रदेश के लिए.
धूलभरी आंधी: गुजरात में स्थिति बनी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: हज चिकित्सा दल में झारखंड के सदर अस्पताल के डॉ. नसीम अहमद का चयन