
पश्चिम सिंहभूम: झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के कार्यालय में ठेका मजदूरों के साथ संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उन्होंने सेल प्रबंधन द्वारा ठेका मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं को बंद करने के निर्णय पर अपनी नाराजगी जताई.
शक्ति प्रदर्शन की चेतावनी
रामा पांडे ने कहा कि यदि सेल प्रबंधन ने मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं बंद करने की अपनी योजना पर कायम रहा, तो यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मजदूरों की समस्याओं को लेकर सेल प्रबंधन से बैठक की जाएगी. यदि इस बैठक में कोई समाधान नहीं निकलता और प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहता है, तो बुधवार को सेल के जनरल ऑफिस के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही सेल के खदान क्षेत्र में मजदूरों को लेकर जाने वाली बसों को रोकने का भी निर्णय लिया गया है.
मजदूरों के अधिकारों का उल्लंघन
रामा पांडे ने बताया कि गुवा सेल में सप्लाई ठेका श्रमिकों के लिए एक और समस्या है. अगर कोई मजदूर महीने में 10 दिन ड्यूटी नहीं करता, तो सेल प्रबंधन ठेकेदार से मजदूरी में कटौती करवा देता है और ठेकेदार उस मजदूर को काम से निकाल कर उसकी जगह नया मजदूर नियुक्त कर देता है. इसके अलावा, सेल प्रबंधन ने कोलकाता में इलाज के लिए दी जाने वाली गेस्ट हाउस की सुविधा भी बंद कर दी है, जिससे मजदूरों में प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश है.
वेतन वृद्धि की घोषणा
इस बैठक में रामा पांडे ने यह भी घोषणा की कि एक अप्रैल से सभी ठेका श्रमिकों का वेतन बढ़ा दिया गया है. इस वृद्धि में अनस्किल्ड श्रमिकों का वेतन 541 रुपये, सेमी-स्किल्ड श्रमिकों का वेतन 674 रुपये, स्किल्ड श्रमिकों का वेतन 805 रुपये और हाई स्किल्ड श्रमिकों का वेतन 938 रुपये बढ़ाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: धतकीडीह में सब स्टेशन निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध जारी, होगा आंदोलन