West Singhbhum: अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए “शिशु शक्ति” संवर्धित THR का हुआ वितरण

Spread the love

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर रेलवे ऑफिसर क्लब के सभागार में अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए “शिशु शक्ति” संवर्धित टी.एच.आर का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा, सिंहभूम सांसद जोबा माझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, और झारखंड राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक समीरा एस की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम की विशेषताएँ
इस अवसर पर 10 अति गंभीर कुपोषित बच्चों के देखभाल कर्त्ता को संवर्धित टी.एच.आर का वितरण किया गया. साथ ही, 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया. मंत्री बिरुवा ने कहा कि झारखंड सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम कुपोषण के खिलाफ एक ठोस कदम है. उन्होंने बताया कि बच्चों के पोषण स्तर का आकलन प्रत्येक माह किया जाना चाहिए और अति गंभीर कुपोषित बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाना चाहिए.

सांसद एवं विधायक के विचार
सिंहभूम सांसद ने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर पोषण की आवश्यकता है. चक्रधरपुर विधायक ने कहा कि पौष्टिक खाना और संवर्धित टी.एच.आर दोनों का समन्वय आवश्यक है, जिससे कुपोषण के चक्र को तोड़कर बच्चों और माताओं को स्वस्थ बनाया जा सके. महानिदेशक झारखंड राज्य पोषण मिशन ने शिशु शक्ति के उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उपायुक्त ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नियमित अनुश्रवण और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया.

कार्यक्रम की कार्ययोजना
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 6 माह से 6 वर्ष तक के अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए शिशु शक्ति कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को टेक होम राशन के माध्यम से अधिक कैलोरी और प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराया जाएगा. यह पायलट प्रोजेक्ट चक्रधरपुर प्रखंड में अगले 4 माह तक चलेगा.

बच्चों की उम्र के अनुसार सही मात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया शिशु शक्ति, एयरटाइट डब्बे में और 30 ग्राम के स्कूप के साथ सभी लाभुकों को प्रदान किया जाएगा. एएनएम, सहिया, और आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिसमें यूनिसेफ और रिम्स रांची द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद इसे राज्य के अन्य जिलों में भी लागू करने की योजना है.

 

इसे भी पढ़ें: West Singhbhum: किसानों की आय वृद्धि और तकनीकी दक्षता पर केंद्रित किसान मेला आयोजित 

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *