West Singhbhum: ‘राष्ट्रीय युवा संसद 2025’ का ऐलान, राज्य स्तर पर सफल प्रतिभागियों को दिल्ली में भाग लेने का मिलेगा मौका – ऐसे करें आवेदन

Spread the love

चाईबासा: दिनांक 05 मार्च को महिला कॉलेज चाईबासा में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा (प्राचार्या, महिला कॉलेज चाईबासा), डॉ. अर्पित सुमन (नोडल पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम), श्री क्षितिज (जिला युवा पदाधिकारी, NYKS) और अन्य विशिष्ट जनों ने भाग लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में “विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

राष्ट्रीय युवा संसद के आयोजन की जानकारी

डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 में जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी सिंहभूम जिले के 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं को इस संसद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले भर में युवाओं को जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा इस आयोजन का हिस्सा बन सकें.

मीडिया से सहयोग की अपील

डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम को जिले में अधिक से अधिक प्रचारित करने में सहयोग प्रदान करें. इससे युवाओं को इस अवसर के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे.

कार्यक्रम का विवरण

1. “विकसित भारत” के बारे में आपका क्या दृष्टिकोण है? इस पर 1 मिनट का वीडियो (25 MB) हिंदी या अंग्रेजी में बनाकर My Bharat Portal पर अपलोड करना है.
2. प्रतिभागियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और पंजीकरण 27.02.25 से 09.03.2025 तक होना आवश्यक है.
3. वीडियो अपलोड करने के बाद, 150 सफल प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर के लिए किया जाएगा.
4. जिला स्तर पर चयनित 150 प्रतिभागी 17 और 18 मार्च 2025 को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर 3 मिनट की प्रस्तुति देंगे, और इसके आधार पर 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर चयनित किया जाएगा.
5. राज्य स्तर पर 03 सफल प्रतिभागियों का चयन होगा, जिन्हें दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद 2025 में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद का आयोजन

इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. यह युवाओं के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जो उन्हें अपने विचार व्यक्त करने और देश की भविष्यवाणी में अपनी भूमिका निभाने का मौका देगा.
डॉ. अर्पित सुमन ने कहा कि इस युवा संसद के सफल संचालन के लिए एक समिति बनाई गई है, जो पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्य कर रही है.

मीडिया का सहयोग और कार्यक्रम में उपस्थित लोग

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, चमकता आईना, न्यू इस्पात मेल, जी न्यूज, न्यूज टाइम्स, दूरदर्शन, एवेन्यू मेल, उदित वाणी आदि मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.मौके पर प्रोफेसर डोरिस मिंज, डॉ. सुचिता बाड़ा और सितेंद्र रंजन सिंह भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Gamharia : अंशिका लिटिल प्ले स्कूल में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित, प्रिया विजेता व हर्षिता बनी उपविजेता


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *