
रामगढ़: रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनजातीय आवासीय न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत 46 बिरहोर परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया गया है। यह योजना विशेष रूप से जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत बिरहोर समुदाय के परिवारों को सुरक्षित और समुचित आवास प्रदान किया जा रहा है।
योजना के अंतर्गत लाभान्वित क्षेत्र और परिवार
विभागीय निर्देशानुसार एवं रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार के मार्गदर्शन में यह योजना जिले के विभिन्न प्रखंडों में लागू की गई। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में रामगढ़ जिले के निम्नलिखित क्षेत्रों में बिरहोर परिवारों को आवास का लाभ प्रदान किया गया है:
रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातु पंचायत में 2 परिवार
पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत में 1 परिवार
मांडू प्रखंड के बसंतपुर में 6 परिवार
कर्मा दक्षिणी में 26 परिवार
कुजू पूर्वी में 10 परिवार
मांडू चट्टी में 1 परिवार
किस्तों के तहत आवास निर्माण कार्य की प्रगति
योजना के तहत आवास निर्माण के लिए विभिन्न किस्तों का भुगतान किया गया है। पहले किस्त के तहत 41 लाभार्थियों को राशि दी गई है, जबकि द्वितीय किस्त का भुगतान 29, तृतीय किस्त का 21 और चौथी किस्त का 3 लाभार्थियों को किया गया है। इस योजना के तहत अब तक 3 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, और शेष आवासों का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है।
भविष्य की योजना और कार्य की गति
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पीएम जनमन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को 30 सितंबर 2025 तक 100% पूरा करने का आदेश दिया है। इसके लिए सभी प्रखंडों में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और योजना के कार्यों की गति तेज की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Jhargram: अवैध बालू तस्करी के खिलाफ नयाग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा ट्रक – 2 गिरफ्तार