
आदित्यपुर : सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) अपनी जिम्मेदारी निभाने आगे आई और आज फिर एक अनाथ कन्या के विवाह में सहयोग की। इस बार मौका रहा मंडली पुत्री सोनिया कालिंदी के विवाह में सहयोग का। मंडली पुत्री सोनिया की विवाह 18 अप्रैल को सम्पन्न होनी। स्वर्गीय डुलू कालिंदी और श्रीमती पम्मी कालिंदी की एक मात्र कन्या है हमारी सोनिया। इस मामले को मंडली के समक्ष मंडली उपाध्यक्ष श्री पंकज कुमार रामा जी ने रक्खा।माता द्वारा अपने कन्या विवाह में दान सामग्री का निवेदन रक्खा गया था। आज विवाह के से दो दिन पूर्व मंडली सुंदरनगर स्थित अपनी पुत्री सोनिया के घर पहुँची।
विवाह हेतु दान सामग्री के तौर पर
एक लकड़ी का पलंग
एक स्टील आलमारी
एक लकड़ी का ड्रेसिंग टेबल
और एक मैट्रेस (गद्दा)
इत्यादि प्रदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर आई। दान सामग्री को देख मंडली पुत्री सोनिया के चेहरे की मुस्कुराहट देखने लायक थी।इस पूरी पक्रिया में मंडली द्वारा 21800/-( इक्कीस हजार आठसो) रुपिया खर्च किया गया। इस पुनीत कार्य में सहयोगी बने मंडली संस्थापक सह संरक्षक के साथ मंडली उपाध्यक्ष पंकज कुमार रामा,मंटू सिंह मोदक,गौरंगो धर,मानिक गोराई,सुनील कुमार पासरीजा,अजय कुमार अग्रवाल,जयेश तवानी,अमित कुमार मिश्रा, सुब्रतो मैती,सुनील कुमार झा,अमन रजक,पम्मी कालिंदी आदि ।
इसे भी पढ़ें : Adityapur : टाटा हटिया मेमू ट्रेन का शुभारंभ, झारखण्ड चेतना मंच ने ड्राइबर और गार्ड का किया स्वागत