Jamshedpur: उपायुक्त जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से हुए अवगत, आवेदनों का हुआ त्वरित निष्पादन

Spread the love

 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आमजनों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया । जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए 90 से ज्यादा नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक, एवं प्रशासनिक समस्याओं से जुड़ी अपनी शिकायतें व मांग उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने गंभीरता से प्रत्येक आवेदक की बातों को सुना और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समस्याएं उपायुक्त के संज्ञान में लाई गईं

इस दौरान शहरी क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी, स्कूल फीस में छूट, दुकान आवंटन, ज़मीन विवाद, मानगो में पेयजल समस्या, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रही देरी, म्यूटेशन रिविजन, आरक्षित कोटा में बच्चे का नामांकन, बालू , राशन कार्ड त्रुटियाँ, पेंशन स्वीकृति तथा कई अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं उपायुक्त के संज्ञान में लाई गईं। इनमें से कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही समाधान किया गया।

जनता की समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचती हैं

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार एक सशक्त माध्यम है, जिससे आम जनता की समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचती हैं और उनका पारदर्शी व शीघ्र समाधान संभव होता है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक शिकायत का निवारण निर्धारित समयसीमा के भीतर हो। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों की गंभीरता से समीक्षा कर तय समय में उनका निष्पादन सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: मनमानी, म्यूटेशन और राशन से जुड़ी समस्याएं बनीं जनता दरबार का केंद्र


Spread the love
  • Related Posts

    Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

    Spread the love

    Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


    Spread the love

    Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *