West Singhbhum: शिवान्स स्टील की जमीन सीमांकन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Spread the love

नोवामुंडी: नोवामुंडी के अंचलाधिकारी द्वारा बोकना गांव की 5.80 एकड़ जमीन के सीमांकन के लिए जारी नोटिस ने ग्रामीणों और स्वर्गीय मीलू गौड़ के वंशजों में आक्रोश पैदा कर दिया है. 8 जनवरी को जारी इस नोटिस में शिवान्स स्टील प्रा० लि० द्वारा खाता संख्या 28, प्लॉट संख्या 627 की जमीन के ऑनलाइन सीमांकन के लिए आवेदन किया गया था. अंचल अमीन को निर्देश दिया गया है कि 16 जनवरी को सुबह 11 बजे यह सीमांकन किया जाए.

 

आपत्ति दर्ज कराने का प्रावधान
अंचलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस सीमांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह 14 जनवरी की अपराह्न 5 बजे तक कार्यालय में आवेदन जमा कर सकता है. इस निर्देश के बाद, स्व. मीलू गौड़ के वंशजों ने आवेदन देकर आपत्ति जताई है.

 

वंशजों का दावा
सुदर्शन गौड़, सुसेन गौड़, प्रसामी गौड़, सुगनी गौड़, जतनी गौड़ और पुनामी गौड़ ने अंचलाधिकारी और गांव के मुंडा को आवेदन देते हुए कहा कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है. उनका घर पहले खाता संख्या 60, प्लॉट संख्या 627 में था. अब वे पांड्रासाली में रहते हैं, लेकिन बोकना की इस जमीन पर उनका अधिकार है. उनका दावा है कि महुआ के पेड़ों का उपयोग वे हर वर्ष करते हैं और उनके पास रसीद कटाने का प्रमाण भी है.

 

जांच की मांग
वंशजों ने मांग की है कि सीमांकन प्रक्रिया शुरू करने से पहले दस्तावेजों की पूरी जांच की जाए. उनका कहना है कि बिना उनकी सहमति के जमीन का सीमांकन करना अन्याय होगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उचित जांच और प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, तो विवाद और झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है.

 

तनावपूर्ण माहौल
इस नोटिस के बाद बोकना गांव में तनाव का माहौल बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अंचलाधिकारी को सभी पक्षों की बात सुनकर और गहराई से जांच कर ही अगली कार्रवाई करनी चाहिए. बिना सही प्रक्रिया अपनाए सीमांकन करना स्थानीय शांति भंग कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: West Singhbhum: पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगा भक्तों का तांता, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *