Raksha Bandhan 2025: इस बार रक्षाबंधन पर नहीं पड़ेगा भद्रा का साया? जानिए तारीख और राखी बांधने का सर्वोत्तम समय

Spread the love

जमशेदपुर:  भाई-बहन के स्नेह, समर्पण और सुरक्षा के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व सावन पूर्णिमा के दिन धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. बदले में भाई उन्हें जीवनभर रक्षा का वचन देते हैं.

इस वर्ष कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन?
साल 2025 में रक्षाबंधन का यह पावन पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित समस्त उत्तर भारत में यह तिथि अत्यंत शुभ मानी जा रही है, क्योंकि इस दिन सावन पूर्णिमा की उदया तिथि पड़ रही है.

क्या रहेगा इस बार का शुभ मुहूर्त?
इस वर्ष रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए सबसे उत्तम समय सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक का रहेगा.
विशेष बात यह है कि इस दिन भद्रा काल सुबह ही समाप्त हो जाएगा, जिससे राखी बांधने में कोई विघ्न नहीं आएगा और पूरा दिन शुभ रहेगा.

इतिहास में रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह ऐतिहासिक महत्व भी रखता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की थी, जब उसने अपने आंचल की एक पट्टी उनके घायल हाथ पर बांधी थी. वहीं, रानी कर्णावती ने मुग़ल सम्राट हुमायूं को राखी भेजकर अपनी रक्षा की गुहार लगाई थी. इन घटनाओं ने इस पर्व को और भी भावनात्मक व गौरवपूर्ण बना दिया है.

रक्षाबंधन 2025 को लेकर क्या करें तैयारी?

राखी बांधने से पहले भाई का तिलक करें.

मिठाई, नारियल, दीपक और अक्षत की थाली तैयार रखें.

मन में शुभ संकल्प लेकर राखी बांधें और रक्षा का वचन लें.

 

इसे भी पढ़ें :

Sawan 2025: शिवभक्तों का सबसे पावन महीना — सावन आज से, इन मंत्रों का शिव पूजन में करें जप

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: पप्पू सरदार ने आयोजित किया ‘महा अवतार नरसिंह’ का विशेष शो, मंदिर में तब्दील हुआ मिराज सिनेमा

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  सावन की पावन बेला में शुक्रवार को गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल एक भक्ति-संगीत से सराबोर हो उठा, जब ‘महा अवतार नरसिंह’ फिल्म का एक विशेष शो…


    Spread the love

    medical science : 30 साल पहले फ्रीज किए गए एम्ब्रियो से लंदन में हुआ बच्चे का जन्म

    Spread the love

    Spread the loveलंदन : लंदन में करीब 30 साल पहले फ्रीज किए गए एक एम्ब्रियो (embryo) से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है. यह मामला केवल विज्ञान की एक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *