
देवघर: अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा द्वारा दर्शनियां मोड़ के पास संचालित बाबा गणिनाथ निःशुल्क सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा पूरे श्रद्धा और समर्पण भाव से की जा रही है. यह सेवा शिविर लगातार दस वर्षों से संचालित हो रहा है और इस बार भी कांवरियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के नेतृत्व में गोड्डा से आए समाज के सदस्यों ने कांवरियों के बीच फल, ठंडा पानी, शर्बत और चाय का वितरण किया. साथ ही, लंबी यात्रा के थकान से जूझ रहे श्रद्धालुओं के पैरों में दर्द निवारक स्प्रे लगाकर उन्हें राहत भी प्रदान की गई.
ध्रुव प्रसाद साह ने बताया कि यह शिविर समाज का एक गिलहरी प्रयास है, जो हर साल सावन माह में आयोजित होता है. यहां कांवरियों के लिए निःशुल्क आवासन की भी सुविधा है, ताकि उन्हें विश्राम और सुकून मिल सके.
सेवा कार्य के दौरान जयकांत गुप्ता, जगदीश साह सहित समाज के अनेक वरिष्ठ जन और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एकमत होकर इस सेवा को धार्मिक कर्तव्य और सामाजिक उत्तरदायित्व बताया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में राशन घोटाले का पर्दाफाश, 41 बोरी चावल बेचते धराई महिला डीलर