
जमशेदपुरः पटमदा के बारुडीह निवासी सोमनाथ गुरुवार को गालूडीह के बडामरा गांव स्थित ससुराल से अपने परिवार को लेकर वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान हाईवे पर चांदनी चौक के पास सोमनाथ की बुलेट अनियंत्रित हो कर सड़क के कनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. जिससे सोमनाथ समेत उसकी पत्नी और बहन को गंभीर चोटें आई. घायलों कों स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेः Jamshedpur : सीआरपीएफ जवान के बंगले से 25 हजार नकद समेत तीन लाख के सामान की हुई चोरी