Adityapur : बाबू दास पर हमला कर भाग रहे अपराधियों की कार चिलगु में दुर्घटनाग्रस्त

Spread the love

 

आदित्यपुर : आदित्यपुर के सांपड़ा स्थित मां तारा होटल में शुक्रवार देर रात अपराधकर्मी बाबू दास पर जानलेवा हमला हुआ. फायरिंग के बाद भाग रहे अपराधियों की स्विफ्ट डिजायर कार एनएच 33 के चिलगू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस पूरी रात अपराधियों की तलाश में जुटी रही। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रात 10:50 बजे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी चेकनाकों को अलर्ट कर दिया. जांच में पता चला कि इस हमले में अपराधी संतोष थापा के रिश्तेदार अज्जू थापा का नाम सामने आया है. पुलिस को आशंका है कि वह नेपाल भाग सकता है, इसलिए कड़ी घेराबंदी की गई. इसी दौरान चिलगू में अपराधियों की कार दुर्घटनाग्रस्त मिली. कार पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा और केंद्रीय उपाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था. हालांकि, अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. संभावित रूप से घायल अपराधियों की तलाश अस्पतालों में भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Ahmedabad : गौतम अदाणी ने बेटे की शादी पर लिया सेवा का संकल्प, 10,000 करोड़ रुपये किए दान

एसडीपीओ ने संभाली जांच, CCTV खंगाले गए

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे, जहां घायल बाबू दास से पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि अज्जू थापा और आनंद दुबे ने उसे गोली मारी. इस हमले में देवाशीष दास का भी नाम सामने आ रहा है. इसके बाद एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की. मौके से पांच खोखे बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें : Gua : गुवा में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन का वन भोज सह मिलन समारोह संपन्न 

बाबू दास को सात गोलियां लगी हैं

बाबू दास को सात गोलियां लगी हैं जिसमें तीन जांघ में, एक पेट में, दो हाथ में और एक पसली को छूकर निकल गई. डॉक्टरों ने पेट में फंसी गोली निकाल दी है, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. बाबू दास और अज्जू थापा के बीच तीन साल से वर्चस्व की जंग जारी है. इससे पहले भी बाबू दास पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है. पहली बार 2 जुलाई 2023 को एमटीसी मॉल के पीछे फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा था. इसमें भी अज्जू और देवाशीष का नाम सामने आया था. दूसरी घटना 9 अप्रैल 2024 की है, जब एमटीसी मॉल के पीछे उसकी बोलेरो को टारगेट कर बम फेंका गया था. उस मामले में अपराधकर्मी मोती बिश्नोई और मंतोष महतो गिरफ्तार हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, संतोष थापा दोनों गुटों में समझौता कराना चाहता था, लेकिन बाबू दास इसके लिए तैयार नहीं था. बाबू दास का संबंध विक्की नंदी गिरोह से है, जबकि विक्की हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. पुलिस के दबाव में थापा गिरोह लगातार कमजोर हो रहा है, लेकिन सरकारी जमीन और स्क्रैप के धंधे को लेकर दोनों गुटों में खूनी टकराव जारी है.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: राष्ट्रीय आर्ट एंड क्रॉफ्ट कॉटन सिल्क एक्सपो शुरू, विधायक-एसडीओ ने किया उदघाटन


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: साहित्य और समाज सेवा के सेतु डॉ. मयंक मुरारी को मिलेगा ‘तुलसी सारस्वत सम्मान 2025’

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  राँची के प्रख्यात साहित्यकार और समाजसेवी डॉ. मयंक मुरारी को ‘तुलसी सारस्वत सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा. यह निर्णय सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन और तुलसी…


Spread the love

Jamshedpur: गोविंदपुर में डेंगू से मौत – कंपनियों की चुप्पी पर भड़के लोग, सफाई में जुटे जनप्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  गोविंदपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि डेंगू से एक व्यक्ति की मौत के…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *