
पोटका : तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सपना था – “ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का हो।”
अपना विचार प्रस्तुत किया
इस अवसर पर शिक्षक हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक ने भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर अपना विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षक अर्जुन झा, राजकपूर महाकुड शिक्षिका संगीता सरदार, निकिता गोप, झुनू राणा, नमिता सरदार,सुषमा भकत, शिल्पा बारिक,मनीषा नामता,संगीता पाल एवं पानमुनी भुमिज, दुलमी हांसदा, सुनिता टोपनो आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिहिर गोप एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अर्जुन झा ने किया।
इसे भी पढ़ें : Jadugora : दो दिवसीय संगीत संध्या में कराउके ग्रुप ने लोगों को खूब झुमाया