Holi 2025: होली से पहले बाजार में रंग और रौनक – खरीदारी में बढ़ी हलचल, जानिए कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी ?

Spread the love

जमशेदपुर: शहर में होली का रंग चढ़ने लगा है. स्कूल, कॉलेज, सभी शिक्षण संस्थान और सामाजिक संगठन होली उत्सव की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, बाजार भी होली के रंगों और गुलाल से सजा हुआ नजर आने लगा है. विशेष रूप से बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियों की बिक्री जोरों पर है.

रंग-बिरंगी पिचकारियों और गुलाल की धूम

दुकानों पर बाहुबली, मोटू-पतलू, डोरमैन, जय भीम, गन मशीन, टैंक गन जैसी रंग-बिरंगी पिचकारियाँ नजर आने लगी हैं. इन पिचकारियों के साथ-साथ गुलाल और अन्य होली के सामान से दुकानों की सजावट हो चुकी है. खरीदारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है, और ज्यादातर लोग बाजार की भीड़ से बचने के लिए पहले ही खरीदारी कर लेते हैं.

डब्बा बंद रंग और गुब्बारों की बिक्री में भी बढ़ोतरी

दुकानों पर डब्बा बंद रंग और पैकेट सील अबीर-गुलाल की बिक्री भी तेज हो गई है. वहीं, युवा वर्ग रंगीन गुब्बारों की ओर खास आकर्षित हो रहा है. साकची बाजार के दुकानदार श्याम और प्रमोद ने बताया कि इस बार डरावने और विभिन्न प्रकार के मुखौटे की मांग भी खूब बढ़ी है. दुकानदारों के मुताबिक, इस बार पिचकारियों की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. यह वृद्धि बाजार में रंगीन उत्पादों की बढ़ती मांग को दर्शाती है.

होली और होलिका दहन की तारीख

इस बार होलिका दहन 14 मार्च को होगा, जबकि होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. काशी पंचांग के अनुसार, इस साल होली पूरे देशभर में 15 मार्च को मनाई जाएगी, हालांकि कुछ स्थानों पर 14 मार्च को भी होली उत्सव होगा. सरकारी छुट्टियाँ भी 14 और 15 मार्च को घोषित की गई हैं. परंपरा के अनुसार, हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. इसके अलावा, जयपुर पंचांग त्रिकाल ज्योति के अनुसार भी होली 15 मार्च को मनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर रेल पुलिस ने चोरी के आरोप में दो को भेजा जेल


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *