
पटना: बिहार पुलिस में होम गार्ड के 15,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह भर्ती बिहार के 33 जिलों में होगी, और उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होगी.
रिक्त पदों का विवरण:
• पटना: 1479 पद
• गया: 909 पद
• दरभंगा: 741 पद
• समस्तीपुर: 731 पद
• नालन्दा: 812 पद
• भागलपुर: 666 पद
इसके अलावा रोहतास, भोजपुर, सिवान, कटिहार, मधुबनी और अन्य जिलों में भी सैकड़ों पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा. शारीरिक परीक्षण में दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी. सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और नियुक्ति दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• आवेदन की शुरुआत: 27 मार्च 2025
• आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2025
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेजों की जांच करना अनिवार्य है.
नोट: भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर विभाग की वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : ISRO YUVIKA 2025: अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, आवेदन की अंतिम तिथि आज