
बोकारो : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बिरसा बासा फोरलेन में एक सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना बीती देर रात्रि की है. जहां कुछ युवक एक सब्जी विक्रेता को बुरी तरह से पीट रहे थे. जिसका वायरल वीडियो सामने आया है. पीड़ित सब्जी विक्रेता सुनील ने मारपीट की घटना के संबंध में बताया कि शराब की नशे में धुत्त युवक मुफ्त में सब्जी मांग रहा था।. मैंने देने से मना किया तो मारपीट करने लगा. इसी दौरान घटनास्थल से महज कुछ हीं दूरी पर मौजूद पुलिस पैट्रोलिंग की टीम ने उक्त शख्स को पकड़ कर अपने साथ थाना ले गई. यहां बेच रहे सब्जी विक्रेता ने बताया की अक्सर यहां शराब के नशे में धुत होकर कुछ रंगदार टाइप के लोग आ जाते है और मुफ्त में सब्जी की मांग करते है और नही देने पर मारपीट करते है।