
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक गंभीर रेल हादसा होते-होते बच गया. दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल और चक्रधरपुर प्रमंडल के बीच चांडिल गोलचक्कर स्थित रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गिरते-गिरते रह गया और हवा में लटक गया.
चालक फरार, रेलवे अधिकारी पहुंचे
ट्रक के रेलवे ट्रैक पर गिरने की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रक टाटा से रांची जा रहा था और एनएच-33 पर नियंत्रण खो बैठा. यह ट्रैक से कुछ ही दूरी पर लटक गया, जिससे बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
रेल यातायात बाधित, ट्रैक हटाने का प्रयास जारी
इस दुर्घटना के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे के दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. सुबह होते ही चक्रधरपुर और आद्रा प्रमंडल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक को हटाने का काम शुरू किया गया.
दो पॉकलेन और हार्ड्रा की मदद से ट्रक को ऊपर उठाने का प्रयास जारी है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ट्रैक को साफ कर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी.
घटनास्थल पर भारी भीड़, सुरक्षा बल तैनात
घटना की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोग और यात्री जुट गए. रेलवे और स्थानीय पुलिस बल को भीड़ नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. प्रशासन की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन यह घटना सुरक्षा उपायों की गंभीरता को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हुसैनी मस्जिद के पास देर रात हवाई फायरिंग, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया