
चांडिल: बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच, समर्पण शाखा, रांची की अध्यक्ष और मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिनीता सिंघानिया चुनाव प्रचार के सिलसिले में चांडिल पहुंची. इस दौरान मंच के चांडिल शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में मंच के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बिनीता सिंघानिया ने आगामी 22-23 मार्च को जमशेदपुर में होने वाले प्रांतीय महाधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की और उनका समर्थन मांगा.
मंच के लिए पहली महिला उम्मीदवार का चुनाव
बिनीता सिंघानिया ने इस मौके पर मंच के कार्यकर्ताओं से कहा कि 23 वर्षों के इतिहास में पहली बार मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए एक महिला उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हर जगह भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनका मुख्य उद्देश्य समाज के उत्थान और उसमें एकजुटता बनाए रखना है.
समाज के विकास में शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार पर जोर
बिनीता सिंघानिया ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के हर वर्ग का विकास करना है. खासतौर पर शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में समाज के लोगों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा. उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों की बात करते हुए कहा कि मंच का प्रयास रहेगा कि उन्हें ऐसे प्लेटफार्म मिले, जहां वे अपने करियर की दिशा में आगे बढ़ सकें.
बेटियों की शिक्षा और शादी में सामंजस्य पर जोर
सिंघानिया ने कहा कि हमारे समाज की बेटियों को समय पर विवाह करना चाहिए, लेकिन विवाह के बाद उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर भी मिलना चाहिए. इस विषय पर भी वह सक्रिय रूप से काम करेंगी. इस मौके पर मंच के अन्य सदस्यों संजय चौधरी, मोंटी चौधरी, विकास रूंगटा, प्रवीण पंसारी, अखिल बगड़िया, पीयूष चौधरी, रोहित चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने बिनीता सिंघानिया का उत्साहवर्धन किया और आगामी चुनाव में सफलता की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad: प्रबंधन से असफल वार्ता के बाद निरसा के मजदूरों ने अनिश्चितकालीन गेट जाम का लिया निर्णय