
देवघर : शहर के सिंघवा मोहल्ला वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट के बगल कुएं में 28 वर्षीय राहुल कुमार नामक युवक का शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मृतक के परिवारवाले को होते ही कुएं से शव निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर मृतक राहुल कुमार की मां अनु देवी ने बताया कि पुत्र की शादी मोहल्ला में ही 5 वर्ष पूर्व हुई थी।
पति–पत्नी में विवाद , देवघर कोर्ट में मामला है विचाराधीन
शादी के 4 साल तक दांपत्य जीवन ठीक रहा। उसके बाद पति–पत्नी में विवाद होने लगा। इसको लेकर देवघर कोर्ट में एक मामला भी विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मोहल्ला में शीतला माता की वार्षिक पूजा हुई। उसी क्रम में बेटे के ससुरालवाले ने साजिश के तहत राहुल को बुलाकर उसकी हत्या गला दबाकर करने के बाद बगल के कुएं में फेक दिया। जब काफी देर तक खोजबीन करने पर पता नहीं चला तो घटना देखने वाले एक बच्चे ने मामले की जानकारी उनलोगों को दे दी। जानकारी होने के बाद कुएं में जाकर देखें तो पुत्र का शव था। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मामले के अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार आयोजन, प्रोजेक्टर से पूरा गांव देख रहा IPL