
Chandil: आज सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थित सुखसारी पुनर्वास स्थल हरीजन बस्ती में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन रसुनीया पंचायत के मुखिया मंगल माझी के नेतृत्व में किया गया था। कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों पर चलने का निर्णय लिया। समाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने अतिथियों को आंग बस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बंगाली समाज के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किए
डॉ. अंबेडकर जयंती के अलावा, बांगला नव वर्ष के अवसर पर भी विभिन्न जगहों पर बंगाली समाज के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किए । डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उनकी जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें उनके जीवन और कार्यों को याद किया जाता है। इस अवसर पर कार्तिक कालिंदी, राजकुमार कालिन्दी, आवधेश मुरमु, जयंत प्रमानिक आदि लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढे़ें : Mehul Choksi Arrest: पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला घोटालेबाज मेहुल चोकसी गिरफ्तार