
गम्हरिया : समग्र शिक्षा अभियान सरायकेला-खरसावां की ओर से समावेशी शिक्षा के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 70 दिव्यांग बच्चों को जूलॉजिकल पार्क जमशेदपुर का भ्रमण कराया गया. इस क्रम में बच्चों को कई प्रकार के पशु-पक्षियों से अवगत कराया गया. साथ ही जमशेदपुर के इतिहास की जानकारी दी गयी. भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा एवं समावेशी जिला प्रभारी मनोज कुमार शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : सात मार्च को नौवां सामूहिक विवाह समारोह होगा आयोजित – डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
कार्यक्रम में शिक्षक व फिजियोथैरेपिस्ट शामिल थे
इस मौके पर जिला सहायक अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी जॉन मुथु ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराने का उद्देश्य बच्चों का मनोबल बढ़ना एवं विभिन्न प्रकार की नई जानकारी से अवगत कराना है, ताकि दिव्यांग बच्चे भी अन्य सामान्य बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक एवं फिजियोथैरेपिस्ट आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : विजय तरण आश्रम के संस्थापक राम बाबा के महानिर्वाण महोत्सव पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान