
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग ने 11 जनवरी को जलवायु एवं पृथ्वी विज्ञान पर प्रदर्शनी का आयोजन किया. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. पीके आचार्य उस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे. करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली, सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम और डॉ. पसारुल इस्लाम, अन्य विभाग के कई प्रोफेसर और भूगोल विभाग के सेमेस्टर 1, 2 और 3 के छात्र प्रदर्शनी में उपस्थित थे. सबसे पूर्व, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने स्वागत भाषण दिया.
इसे भी पढ़ें : वार्षिक रवीन्द्र संगीत सम्मेलन शुरू, नामचीन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
प्रदर्शनी में मौसम रिपोर्ट के मॉडल दिखाए गए
भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ आले अली ने छात्रों के साथ मुख्य अतिथि और अन्य छात्रों को कई अद्भुत और उपयोगी उपकरण दिखाकर प्रदर्शनी की शुरुआत की. प्रदर्शनी में बैरोमीटर, थर्मामीटर, विंड वेन, एनीमोमीटर, रोटामीटर, रेन गेज, ग्लोब, एटलस, एरियल फोटोग्राफ, टोपो शीट, सन डायल और भूकंप, मौसम रिपोर्ट आदि के मॉडल दिखाए गए. भूगोल विभाग के छात्रों ने प्रत्येक उपकरण के उपयोग और लाभ के बारे में बताया. डॉ. पीके आचार्य ने यह भी कहा कि ये प्रदर्शनियां छात्रों को उनके कौशल और ज्ञान को विकसित में सहायक होती है. प्रोफेसरों और छात्रों के संयुक्त प्रयासों और समर्थन से प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
इसे भी पढ़ें : देवघर में केसरवानी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, देवी-देवताओं की झांकी ने मोहा मन