
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा में अपराधी लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं और पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है. चोरों के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे गैस कटर का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात जादूगोड़ा क्षेत्र में दो घरों में घुसकर चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये की चोरी की. इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है.


पहली घटना: राशन दुकान की चोरी
पहली घटना जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क के पास स्थित यूसिल के पूर्व यूनियन महामंत्री प्रदीप भगत की राशन दुकान में हुई. चोरों ने दुकान के पीछे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले के कैश बॉक्स का ताला तोड़कर उस में रखी राशि लेकर फरार हो गए.

दूसरी घटना: नारायण भगत के घर की चोरी
दूसरी घटना महज एक किलोमीटर दूर स्थित यूसिल के सेवानिवृत कर्मचारी नारायण भगत के घर हुई. चोरों ने गैस कटर से घर के खिड़की का राड काटा और अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा. इसके बाद, उन्होंने सोने के आभूषण, घड़ियां, कैश और अन्य कीमती सामान चुराए और भाग गए.
पुलिस को चुनौती
इस संबंध में शनिवार को नारायण भगत के बेटे आशीष कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जादूगोड़ा में इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले शोमी इलेक्ट्रॉनिक के पास भी एक चोरी की घटना हुई थी, जिसमें लाखों रुपये की मोबाइल फोन चोरी कर ली गई थीं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
स्थानीय लोगों की संलिप्तता
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन चोरियों में इलाके के कुछ लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. अब यह देखना होगा कि पुलिस इस बार कब तक आरोपी को पकड़ पाती है और चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर पाती है.
चोरी के सामान की सूची
नारायण भगत के घर से चुराए गए सामान में सोने के आभूषण (3.5 लाख रुपये के), 2 घड़ियां, 10 हजार रुपये नकद, 5 डिजाइनर पर्स, 4 साड़ियां, नाइटी और अन्य सामान शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: हरिओम नगर में मां-बेटी की पिटाई, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल – पुलिस ने आरोपी को बचाया?