
जादूगोड़ा: झारखंड में लगातार हो रही बारिश से स्कूली बच्चों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूसिल (UCIL) प्रबंधन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन ने प्राथमिक विद्यालय तालसा के करीब डेढ़ सौ बच्चों के बीच छाता बांटे। कार्यक्रम की शुरुआत इसी स्कूल से की गई।
यूसिल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) संयोजक जितेश कुमार ने बताया कि जल्द ही नरवा पहाड़ और जादूगोड़ा के आसपास के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के बीच छाता वितरित किए जाएंगे, ताकि वे बारिश में भीगने से बच सकें।
छाता पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में प्रबंधक गिरीश गुप्ता, संयोजक जितेश कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Karam Puja 2025: भाइयों की लंबी उम्र और फसलों की रक्षा के लिए आज मनाया जाएगा करमा