
जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने एक ऐसे हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बिहार के कुख्यात मुंगेर क्षेत्र से अवैध हथियार लाकर झारखंड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई कर रहा था. इस सिलसिले में पुलिस ने मोहम्मद खालिक नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
चुना शाह कॉलोनी में छापेमारी
20 मई की रात करीब 10:30 बजे जुगसलाई थाना क्षेत्र की चुना शाह कॉलोनी में पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद समर और मोहम्मद अफरोज के घर एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंच सकता है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई.
पिस्टल के साथ धरा गया मोहम्मद खालिक
छापेमारी के दौरान गरीब निवास कॉलोनी का निवासी मोहम्मद खालिक पकड़ा गया. उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई. पूछताछ में खालिक ने खुलासा किया कि वह न सिर्फ हथियारों की तस्करी में शामिल है, बल्कि उन्हें मरम्मत कर तस्करी के नेटवर्क के लिए तैयार भी करता है.
समर और अफरोज की तलाश जारी
गिरफ्तार युवक ने यह भी बताया कि वह मोहम्मद शरीफ और मोहम्मद अफरोज के लिए काम करता है, जो मुंगेर से हथियार लाकर जमशेदपुर सहित झारखंड के अन्य हिस्सों में उनकी आपूर्ति करते हैं. फिलहाल शरीफ और अफरोज फरार हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल हुए लौहनगरी के दो सपूत!, विधायक ने किया सम्मान