
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का समापन बुधवार को हुआ. इस आयोजन में बीएड विभाग ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच और टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख डॉ. हसन ईमाम मलिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह और खेल प्रभारी डॉ. रणविजय कुमार भी प्रमुख रूप से शामिल हुए.
समारोह में विचार और प्रोत्साहन
मुख्य अतिथि डॉ. हसन ईमाम मलिक ने खेलकूद की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने खेलकूद के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के अवसरों पर भी बात की. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खेल के जरिए छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
प्रतियोगिता में हुए विभिन्न खेलों का आयोजन
इस प्रतियोगिता में कुल 14 प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें इंटर और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. दौड़ के अलावा शॉर्ट पुट, डिस्कस थ्रॉ, जेवलिंग थ्रॉ, लांग जंप, और ट्रिपल जंप जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Co-operative College में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ