Jamshedpur : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने की योजना पर चर्चा

Spread the love

जमशेदपुर :  उप विकास आयुक्त  अनिकेत सचान की अध्यक्षता में केन्द्र तथा राज्य प्रायोजित योजना के तहत गांव, टोला, मोहल्ला में बिद्युतीकरण के माध्यम से प्रत्येक घर तक बिजली पहुचाने के संदर्भ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा संवेदकों के साथ समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पारंपरिक तथा नवीनीकृत उर्जा के माध्यम से बिजली पहुचाने पर चर्चा की गयी। सरकार के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने का निjर्देश देते हुए योजना के संदर्भ में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा लाभुको को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।

1 लाभुको के घर में सौर उर्जा प्लांट का अधिष्ठापन किया गया

उन्होने कहा प्रक्रिया को सरल बनाये तथा पहले चरण में जमशेदपुर के निगम क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों पर फोक्स करें। समीक्षा के क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में 90 आवेदनों के विरूद्ध 16, मानगो नगर निगम क्षेत्र में 91 आवेदनों के विरूद्ध 24, जूस्को क्षेत्र में 180 आवेदनों के विरूद्ध 16 तथा घाटशिला क्षेत्र में 13 आवेदनों के विरूद्ध 1 लाभुको के घर में सौर उर्जा प्लांट का अधिष्ठापन किया गया है।

 

योजना पूर्ण करने का निर्देश

 

उन्होने कहा कि पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत वित्तीय रूप से टिकाऊ और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार करने हेतु संचालित योजना के तहत सभी विद्युत प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को बिजली के जर्जर खंभे तथा तार आदि को बदलने के कार्य में तेजी लाने तथा वन व अन्य संबंधित विभाग से समन्वय कर ससमय अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 

चयनित 191 टोला में जल्द से जल्द नया पोल तथा तार लगाने का काम शुरू करने निर्देश

 

राज्य सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उज्जवल झारखण्ड योजना के तहत स्थायी बिजली पोल तथा तार से वंचित विद्युत उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए जिला में चयनित 191 टोला में जल्द से जल्द नया पोल तथा तार लगाने का काम शुरू करने निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया। इसके अलावे उपरोक्त 191 टोला के अतिरिक्त अन्य कोई भी टोला बिद्युत विहीन न हो इसके लिए पुनः सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान के अलावा अग्रणी बैंक प्रबंधक, जमशेदपुर, मानगो तथा घाटशिला के कार्यपालक अभियंता बिद्युत, एसडीओ बिद्युत तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के इंपैनल एजेंसी के प्रतिनिधिगण व अन्य संबधित उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : jadugora : जिला परिवहन विभाग ने ओवरलोड गिट्टी लदा हाइवा को पकड़ा, जांच के बाद छोड़ा


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *