
जमशेदपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, जिले के खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, खेल संघों के प्रतिनिधि, आमंत्रित सदस्य शामिल हुए. इस दौरान जिले में नया डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने, प्रशिक्षकों की नियुक्ति, रोल बॉल प्रशिक्षण के लिए मैदान निर्माण, अनुमंडल स्तर पर इंडोर स्टेडियम बनाने पर चर्चा की गई. अलावा मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम निर्माण आदि के संबंध में चर्चा की गई।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : सुवर्ण रेखा नदी घाट से अवैध उत्खनन व भंडारण के साथ हो रही है बालू की तस्करी
बर्मामाइंस में रोल बॉल खेल प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण कराने का निर्देश
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि एथेलेटिक्स खेल के लिए +2 विद्या निकेतन उच्च विद्यालय पोटका, फुटबॉल खेल के लिए अपग्रेडेड हाई स्कूल घाटशिला, नरसिंहगढ़ +2 उच्च विद्यालय, धालभूमगढ़ तथा राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय, पटमदा एवं तीरंदाजी खेल के लिए गिरी भारती हाई स्कूल, हल्दीपोखर, पोटका से अनुशंसा प्राप्त हुए हैं। उपायुक्त ने शेष प्रखण्डों में भी एक-एक डे-बोर्डिंग केन्द्र खोलने के लिए खेल संघों से समन्वय स्थापित करते हुए अनुशंसा प्राप्त करने का निर्देश दिया है । वहीं सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस बर्मामाइंस में रोल बॉल खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए मैदान निर्माण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया है ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कीताडीह में फ्लैट का ताला काटकर चोरों ने 20 लाख के गुहनों की चोरी की
चाकुलिया में मल्टीपर्पस स्टेडियम निर्माण कराने का निर्देश
उपायुक्त ने डे-बोर्डिग केन्द्रों में प्रशिक्षुओं की संख्या को देखते हुए एक-एक अतिरिक्त प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभागीय स्तर पर पत्राचार करने, अनुमंडल स्तर पर एक-एक इंडोर स्टेडियम निर्माण करने, जिला स्तर पर भी इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए 01 एकड़ भूमि चिन्हित करने और चाकुलिया में मल्टीपर्पस स्टेडियम निर्माण के लिए 08 एकड़ भूमि चिन्हित कर भूमि विवरणी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची में साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारी सम्मानित किये गए