
जमशेदपुर: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर स्वणरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में माल्यार्पण एवं बौद्धिक विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उद्यान में स्थापित स्वामी विवेकानंद के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं
सरयू राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की पहचान पूरे संसार में है. उनका नाम लेते ही सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है. आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है और निरंतर आगे बढ़ रहा है, यह स्वामी जी के द्वारा दिए गए उपदेशों का परिणाम है. स्वामी विवेकानंद ने 39 वर्ष की आयु में भारत और सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को विदेशों में बढ़ाने का कार्य किया, जिसका आज तक कोई अन्य उदाहरण नहीं मिला. उन्होंने शिकागो में आयोजित सम्मेलन में भारतीयता और सनातन धर्म के महत्व को दुनिया के सामने रखा.
टाटा स्टील की स्थापना
सरयू राय ने उल्लेख किया कि स्वामी विवेकानंद ने JRD Tata को सुझाव दिया था कि टाटा स्टील की स्थापना इसी भूमि पर की जानी चाहिए. उनके इस सुझाव के फलस्वरूप भारत की पहली स्वदेशी कंपनी, टाटा स्टील, अस्तित्व में आई. स्वामी विवेकानंद का योगदान शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, “चरैवेति चरैवेति” अर्थात चलते रहिए और प्रयास करते रहिए. वर्ष 2003 में भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की, तभी से यह दिन पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भविष्य की योजनाएं
राय ने आगे कहा कि भुवनेश्वरी मंदिर के तलहटी पर बना यह स्थान यहाँ की आध्यात्मिकता को और बढ़ावा देगा. इसे सजाने-संवारने का प्रयास करना चाहिए. निकट भविष्य में ठाकुर जी और माँ शारदा को भी यहाँ स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. यहाँ से निकलने वाली किरणें आम लोगों के बीच अध्यात्म को सरल बनाने और स्वामी विवेकानंद के संदेश को युवाओं तक पहुँचाने में सहायक होंगी.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य आर गोविंद राजन, आचार्य टीके सुकुमारन, जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल, कुलविंदर सिंह पन्नु, मंजु सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रवीण सिंह, आकाश शाह, प्रकाश कोया, महेश तिवारी, अभय सिंह, अर्जुन यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमरंजन घोष, एस एन मिश्रा, दिलिप प्रजापति, राजेश कुमार, दर्शन सिंह, अशोक कुमार, प्रेम सक्सेना, विजय सिंह, प्रसन्नजित सिंह, पी विजय राव, शंकर कर्मकार, निखार सबलोक, भागवत मुखर्जी, प्रचेष्टा ग्रुप के सुब्रता दास, दीपांकर प्रमाणीक, प्रारथो प्रतीम महतो, पारथा चक्रवर्ती, अजय दास, जे साहु, विश्वजीत कुंडू, प्रणव राय, मनोज महतो, असीम पाठक, कुकुम दास, पिंकी विश्वास, पौली विश्वास, रमेश बैनर्जी, सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: हाता में गूंजे विवेकानंद के आदर्श, राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ विशेष आयोजन