
जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्वी सिंहभूम जिला संपर्क कार्यालय, साकची में रविवार को झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष और संयोजक मंडली के प्रमुख बबन राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में बबन राय ने झामुमो की मजबूती और पार्टी के आगामी कार्यों पर चर्चा की.
झामुमो सुप्रीमो और मुख्यमंत्री का नेतृत्व
बबन राय ने कहा कि झामुमो सुप्रीमों दिसोम गुरु शिबू सोरेन के दिशा-निर्देश और कार्यकारी अध्यक्ष, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी योजनाओं के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर बैठक में उमर खान, उज्जवल दास, मोहन ठाकुर, हरप्रीत सिंह, पप्पू यादव, आकाश सिंह, विवेक महतो, अर्जुन पूर्ति, उमेश पाठक, मोहम्मद आशिफ खान सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: दीपक केसरी बने केसरवानी तरुण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष