
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नील डूंगरी मुख्य सड़क के किनारे रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक घटना में कुश कुमार सिंह की मौत हो गई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुश का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.
घटना की जानकारी
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक का परिचय
कुश कुमार सिंह मूल रूप से पलामू जिले के विश्रामपुर का निवासी था. वह पेशे से ट्रक चालक था और अपने अन्य साथी चालकों के साथ मिलकर सड़क किनारे खाना बना रहा था. खाना बनाते समय कुश फोन पर बात कर रहा था, इसी बीच वह अनजाने में रेल लाइन पर चला गया. पीछे से आ रही ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना क्षेत्र में शोक और चिंता का विषय बन गई है.
इसे भी पढ़ें: West Singhbhum: सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, पेट में घुसा गार्डवाल का रॉड