
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचन से संबंधित मामलों पर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त के साथ बैठक की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.
निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श
के. रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के साथ चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं ईआरओ को 17 मार्च तक अपने स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बैठक करने के लिए कहा गया है. इन बैठकों का उद्देश्य चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना और सुझाव प्राप्त करना है.
प्रतिवेदन संकलन का कार्य और समयसीमा
बैठक में कुमार ने बताया कि 19 मार्च तक सभी ईआरओ द्वारा राजनीतिक दलों से प्राप्त प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन कार्यालय में जमा किए जाएंगे. इसके बाद, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी 22 मार्च तक बैठक करेंगे और 25 मार्च तक प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करेंगे. इन सभी प्रतिवेदनों को संकलित कर राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी, और अंततः इन्हें भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा.
आगे की कार्यवाही पर अधिकारियों के निर्देश
इस बैठक में कुमार के साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, गढ़वा के ईआरओ संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार समेत सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त, ईआरओ और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: रामगढ़ जिले के झारखंड आंदोलनकारियों को मिले पहचान पत्र