
गम्हरिया : जमशेदपुर से चाईबासा को जोड़ने के लिए गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ व आसंगी के मध्य खरकई नदी पर बने पुल तक जाने के लिए पहुंच पथ निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने की है. पूर्व मुखिया सह जेएलकेएमकेंद्रीय संगठन मंत्री रवींद्र सरदार टाइगर व मुखिया संध्यारानी सरदार ने कहा कि पुल तक जाने के लिए पहुंच पथ निर्माण कराने को लेकर सरकार गंभीर नहीं है, अन्यथा अब तक पुल से होकर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन जारी रहता.
सरकार पहल नहीं कर रही है
उन्होंने कहा कि पहुंच पथ निर्माण के लिए जमीन देने को रैयतदार राजी है, लेकिन सरकार ही मामले पर पहल नहीं कर रही है. इसका खामियाजा हजारोंआम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कई आंदोलन के बाद करीब दो वर्ष पूर्व ही उक्त पुल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पहुंच पथ निर्माण नहीं होने से उक्त पुल लोगों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहुंच पथ निर्माण के लिए भी आंदोलन शुरू किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: दबोचे गए तुरियाबेड़ा में फायरिंग करने वाले दो आरोपी, हथियार और बाइक जब्त – देखें Video