
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में औद्योगिक क्रांति के जनक और युगदृष्टा जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर बिष्टपुर पोस्टल पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर जद(यू) के नेताओं ने जमशेदजी टाटा के योगदान को याद करते हुए उनके कार्यों की सराहना की.
टाटा साहब के योगदान पर विचार
जद(यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि जमशेदजी टाटा आधुनिक भारत के निर्माता थे. उनका जीवन राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित था. उन्होंने केवल उद्योगों की स्थापना ही नहीं की, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और जनहित में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए. टाटा साहब ने कारखानों से लेकर शिक्षण संस्थानों, कैंसर अस्पतालों, और ताज होटल जैसी संस्थाओं की स्थापना की. इसके अलावा उन्होंने नमक से लेकर हवाई जहाज तक के निर्माण में भी अहम योगदान दिया.
शहर में रोजगार सृजन की दिशा में योगदान
श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि जमशेदपुर शहर में जो बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हैं, वह टाटा साहब की ही देन है. उनके प्रयासों से आज जमशेदपुर एक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरा है, जो लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है. उनका योगदान हमेशा देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा.
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख नेता
इस श्रद्धांजलि सभा में कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें जद(यू) प्रदेश महासचिव कौशल सिंह, युवा प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रकाश कोया, कन्हैया ओझा, अर्जुन यादव, प्रेम सक्सेना, भरत पांडे, विजय सिंह, दीपक सुंडी, लक्ष्मण मिंज, दिलीप प्रजापति, अशोक सिंह, त्रिलोचन सिंह, दर्शन सिंह, मंगलानंद, दिलावर खान, बमबम प्रसाद आदि शामिल थे. इन सभी ने जमशेदजी टाटा के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण