Mango : थानेदार को थाना क्षेत्र की जानकारी नहीं होना हास्यप्रद – विकास सिंह

Spread the love

मानगो के अपना बसेरा सोसाइटी से 13 वर्षीय बच्ची शनिवार रात 2:00 बजे से है लापता.

मानगो : मानगो  पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अपना बसेरा सोसाइटी से शनिवार के दिन रात्रि 2:00 बजे नीरज पाठक की 13 वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई. देर रात बगल के कमरे में सो रही है उसकी बड़ी बहन ने अपने पिताजी को फोन कर बताया की उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. शायद छोटी बहन दरवाजा बंद करके पिताजी के साथ सोने चली गई है. लेकिन जब नीरज पाठक ने छोटी बेटी को ढूंढा तो वह घर में नहीं थी. बाहर का दरवाजा भी बंद था. बाद में नीरज पाठक अपने घर की दीवार फांद कर घर का मुख्य दरवाजा खोल कर बाहर निकले और अपनी 13 वर्षीय बेटी के लापता होने की जानकारी उलीडीह थाना में दिया. उलीडीह थाना ने तत्परता दिखलाते हुए आवेदन भी लिया और कॉल डिटेल निकलवाया.

इसे भी पढ़ें : Baharagora : शहीद गणेश हांसदा क्रिकेट टूर्नामेंट में सीडीएम एलेवेन ने कटप्पा एकादश को किया पराजित

सीमांकन स्थल पर थाना का नाम एवं थानेदार का नंबर लिखें – विकास सिंह

अचानक संध्या 4:00 बजे उलीडीह थाना प्रभारी ने परिजनों को बताया की ये घटना उनके थाना क्षेत्र की नहीं है मामला मानगो थाना क्षेत्र का है.  थाना की बात सुनकर परिजन निराश हो गए और मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया.  सूचना मिलते ही विकास सिंह ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मामले की जानकारी ली.  घर में मौजूद बच्ची के पिता ने भी विकास सिंह को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब लड़की गायब हो गई और मामले की जानकारी उलीडीह थाने में दिया गया तो लगा की बच्ची बरामद हो जाएगी लेकिन अचानक बारह घंटे बाद थानेदार ने यह कहते हुए अपना हाथ झाड़ लिया कि मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है इसे पूरा परिवार भयभीत हो गया.  इसके बाद परिजनों ने मानगो थाना जाकर मामले की जानकारी दी. जहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि थानेदार संध्या 7:00 बजे आएंगे आप संध्या 7:00 बजे ही आइए. संध्या 7:00 बजे बाद पुलिस ने लोकेशन निकाल कर कहा कि लड़की घाटशिला में है. काफी खोज पड़ताल करने के बाद लड़की का पता नहीं चला आज सुबह जब लड़की के पिता मानगो थाना गए तो थाना में मौजूद अधिकारी ने कहा कि आपकी बेटी कुंभ नहा रही है.  यह सुनते ही लड़की के परिजन अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने लगे और थाने में मौजूद अफसर के बर्ताव से दुखी हो गए. विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को देकर पीड़ित परिवार की मदद करने की गुहार लगाई हैं.  विकास सिंह ने कहा कि 13 वर्षीय बच्ची का अचानक देर रात लापता हो जाना और प्रशासन के द्वारा गंभीरता से ना लेना यह बहुत ही शर्मनाक बात है.  विकास सिंह ने कहा कि थानेदार को अपने थाना क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं रहने के कारण पीड़ितों को खामियाजा भुगतना पड़ता है और अपराधी आसानी से समय मिल जाने के कारण स्थल छोड़कर फरार हो जाते हैं.  विकास सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है की थाना क्षेत्र के सीमांकन स्थल पर थाना का नाम एवं थानेदार का नंबर लिख देने से आम जनमानस को बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : jamshedpur : गणतंत्र दिवस पर बाजार समिति में किया गया झंडोत्तोलन


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *