
देवघर: नगर कल्याण के लिए होने वाली गवाली पूजा का आयोजन इस वर्ष 25 मार्च को किया जाएगा. मंगलवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक में पूजा के सफल संचालन को लेकर अहम निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुरेश भारद्वाज ने की, जिसमें तय किया गया कि 23 मार्च को नगर बंधन होगा. इसके बाद 24 मार्च को शरबत चढ़ाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, और 25 मार्च को नगर गवाली पूजा होगी.
पंडितों द्वारा विधिपूर्वक पूजा आयोजन
पूजा का आयोजन पारंपरिक विधि-विधान से किया जाएगा. पंडित शशिकांत मिश्र (पंचा महाराज) और पंडित संजय मिश्र (आचार्य) द्वारा मां काली की पूजा विधिपूर्वक की जाएगी. सोमवार को बाबा मंदिर परिसर में पंडित बालकृष्ण मिश्र एवं पंडित लम्बोदर परिहस्त के नेतृत्व में सभी देवी-देवताओं को धूप, दीप, और धूमन से निमंत्रण दिया जाएगा. इस दिन एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें माता शीतला को निमंत्रित किया जाएगा.
कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन
मंगलवार को पाठक धर्मशाला में कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन किया जाएगा, जो पूजा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. पूजा के बाद नगर बंधन से मुक्त किया जाएगा, जिससे पूरे नगर में खुशहाली और समृद्धि की कामना की जाएगी.
बैठक में शामिल पदाधिकारी और सदस्य
बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल कुमार झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, कोषाध्यक्ष बाबुल नरौने सहित पंडित शशिकांत मिश्र, पंडित संजय मिश्र, पंडित लम्बोदर परिहस्त, पंडित बालकृष्ण मिश्र, और अन्य कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. इसके साथ ही सभा के कर्मचारी जैसे सूरज परिहस्त, दिलीप द्वारी, और अन्य भी इस बैठक का हिस्सा रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से हो रही है हल्की-हल्की बारिश