
वर्षों से बसे गरीब को उजाड़ना चाहती है राज्य सरकार – विकास सिंह.
जमशेदपुर : मानगो गुरुद्वारा रोड बैकुंठ नगर के अंतिम छोर में लगभग 35 वर्षों से रहने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को मानगो अंचलाधिकारी कार्यालय से अवैध निर्माण का हवाला देते हुए जगह को खाली करने की नोटिस जारी की गई है. 28 जनवरी तक 35 वर्षों से अधिक समय से रह रहे लोगों ने अपना जगह नहीं छोड़ा तो राज्य सरकार बलपूर्वक उनके मकान को गीरा देगी. इससे मकान बनाकर अपने बाल बच्चों के साथ रहने वाले परिवार भयभीत हो गए हैं. मकान हाथ से चले जाने के डर से लोगों ने खाना-पीना छोड़ दिया है. 35 वर्षों से रह रहे लोहार का काम करने वाले जगलाल शर्मा ने नोटिस मिलने की सूचना पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी भूमिज समाज के राष्ट्रीय महासचिव ने असम का किया दौरा
न्यायालय की शरण में जाएंगे – विकास सिंह
विकास सिंह ने चिंतित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 35 वर्षों से वें लोग अपने परिवार के साथ उक्त स्थल पर जीवन यापन कर रहे हैं. सरकार को बिजली, पानी और होल्डिंग टैक्स का बिल ससमय भुगतान करते हैं. सरकार ने सड़क एवं नाली भी बनवाया है फिर अचानक नोटिस भेज देना समझ से परे है. नोटिस मिलने के बाद लोगों को अपना आशियाना उजड़ जाने की चिंता सता रही है. चिंता के कारण लोगों ने अन्न जल त्याग दिया है. विकास सिंह ने इसके लिए कहा कि वे लोगों के साथ न्यायालय की शरण में जाएंगे साथ ही बड़ा जन आंदोलन करने का काम करेंगे. विकास सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल के नेताओं को पीड़ित परिवार के मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें : वर्कर्स कॉलेज में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन कम सेल’ का आयोजन
यहां देखें विडियों :