
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर क्षेत्र में होली के मौके पर सड़कों पर कट्टा लहराते हुए बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कट्टा लहराते हुए बाइक चला रहा है.
पुलिस ने पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया
सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक का पीछा करना शुरू किया. पुलिस की कड़ी निगरानी के बाद, युवक जब भागने की कोशिश कर रहा था, तो वह सीएच एरिया पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकराकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया और उसकी तलाशी शुरू की.
कट्टा और गोली बरामद
तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी कट्टा और गोली बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी जब्त कर लिया.फिलहाल, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: परसुडीह में हुई नवविवाहिता की मौत का खुला राज, पति ने ही की थी हत्या- वजह जान कर चौंक जाएंगे आप!