
मोनी कफ सिरप नशेड़ियों को बेचाता था, जिसका इस्तेमाल नशेड़ी नशे के लिए किया करते थे.
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने बीते दिनों ही नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए मानगो के एक दवा दुकान से भारी मात्रा में नशिली दवाइयां बरामद की थी. एक बार फिर पुलिस ने सोनारी में छापेमारी कर कफ सिरप और अवैध महुआ शराब के साथ सोनारी खुंटाडीह निवासी मोनी बोरकर उर्फ गौतम बोरकर को गिरफ्तार किया है. मोनी कफ सिरप को नशेड़ियों को बेचाता था जिसका इस्तेमाल नशेड़ी नशे के लिए किया करते थे. शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सोनारी के खूंटाडीह में एक व्यक्ति द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है. सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मोनी के पास से कुल 107 पीस विनसिरेक्स और 29 पीस ऑनरेक्स कफ सिरप के अलावा 23 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है.
इसे भी पढ़ें :रघुनाथपुर में तालाब में नहाने जा रही महिला को हाथी ने पटका, हालत गंभीर
हाल ही में जेल से आ चुका है आरोपी
सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी मोनी पूर्व में भी कई बार अवैध महुआ शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने उसे विधानसभा चुनाव के दौरान ही जेल भेजा था पर वह जमानत पर बाहर आ गया. जमानत पर बाहर आने के बाद उसकी पहचान एक युवक से हुई जिसने उसे कफ सिरप बेचने के लिए तैयार किया. इसके बाद मोनी ने बस्ती में ही किराए पर एक झोपड़ी खरीदी जहां से वह व्यापार कर रहा था. पुलिस मोनी के साथी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीजीएम ने किया फूड प्लाजा का उद्घाटन