
बहरागोड़ा: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को बरसोल थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार और सहायक सिकंदर यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने जगन्नाथपुर बाजार समेत क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गांवों में मार्च किया. पुलिस की यह कड़ी निगरानी असामाजिक तत्वों के लिए स्पष्ट संदेश थी कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ग्रामीणों से शांति और भाईचारे की अपील
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनाएं. उन्होंने कहा कि त्योहार सभी को जोड़ने का अवसर होता है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं.
असामाजिक तत्वों पर पहले से कार्रवाई
चंदन कुमार ने बताया कि जिन लोगों की संदिग्ध भूमिका रही है, उनकी पहचान कर पहले ही निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
पुलिस का यह फ्लैग मार्च न केवल सुरक्षा का एहसास दिलाने वाला था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. आमजन से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना या संदेहास्पद गतिविधि तुरंत पुलिस को दी जाए.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए गांवों में निकाला गया फ्लैग मार्च