Adityapur: स्वतंत्रता सेनानी की जयंती आयोजित, लोगों ने सरकारी जमीन के अतिक्रमण का लगाया आरोप

Spread the love

आदित्यपुर: आदित्यपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुकुंद राम तांती की 123वीं जयंती 15 मार्च को धूमधाम से मनाई गई. समारोह का आयोजन आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क और जलापूर्ति के समक्ष जियडा के पीछे किया गया था. इस मौके पर राजनीतिक नेताओं और समाजसेवियों ने उनकी प्रतिमा के समीप श्रद्धांजलि अर्पित की.

अतिक्रमण और अवैध धंधों का पर्दाफाश

हालांकि, इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उनका कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के पास सरकारी जमीन पर कई अवैध धंधे चल रहे हैं. लगभग तीन-चार साल पहले प्रतिमा के पास चबूतरे का निर्माण किया गया था और बाद में इसके आसपास मांस-मछली की दुकानें खोली गईं. अब इन दुकानों से हर हफ्ते मोटी रकम वसूली जा रही है, जो राजनीति और प्रशासन की मिलीभगत का संकेत देता है.

प्रशासन की चुप्पी और नेताओं की अनदेखी

इस महत्वपूर्ण जयंती समारोह में कई राजनीतिक नेता और समाजसेवी उपस्थित थे, जिनमें युवा नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, समाजसेवक अरुण पात्रो, देवाशीष पात्रो, बीजेपी नेता अरविंद कुमार, और कांग्रेस नेता रमेश बालमुचु सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. हालांकि, इन सभी नेताओं ने स्वर्गीय मुकुंद राम तांती के योगदान पर अपने विचार रखे, लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण के मुद्दे पर सवाल नहीं उठाया.

क्या प्रशासन और नेता इस अतिक्रमण से अनजान हैं?

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जब प्रशासन आंखें मूंद लेता है, तो अवैध कब्जा और व्यापार बढ़ जाता है. जनता को इस तरह की अनियमितताओं के खिलाफ जागरूक होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है. अब सवाल यह है कि क्या राजनीतिक दलों के नेता और स्थानीय प्रशासन इस अतिक्रमण और अवैध वसूली से अनजान हैं, या फिर मिलीभगत के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है?

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: परसुडीह में हुई नवविवाहिता की मौत का खुला राज, पति ने ही की थी हत्या- वजह जान कर चौंक जाएंगे आप!


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *