
खड़गपुर: खड़गपुर मंडल के आरपीएफ कर्मियों और वाणिज्य अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने आज मिदनापुर रेलवे स्टेशन के पीआरएस बुकिंग काउंटर पर तत्काल टिकट बुकिंग के समय औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तत्काल टिकट के लिए कतार में लगे यात्रियों की पर्चियों और पहचान पत्रों की जांच की गई. इसी क्रम में टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसके पास ट्रेन संख्या 12834 का तत्काल टिकट था. जब उससे पहचान पत्र और टिकट धारकों के बारे में जानकारी मांगी गई, तो वह जवाब देने से बचता रहा और असंगत बातें करता रहा.
भाग निकला संदिग्ध, टिकट जब्त
कतार में बाधा न पहुंचे, इस उद्देश्य से टीम ने उसे आगे की पूछताछ के लिए अलग ले जाने का प्रयास किया. लेकिन वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया. रिक्विजिशन स्लिप में दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने टिकट से पल्ला झाड़ लिया. दलाली की आशंका के आधार पर टीम ने उक्त टिकट जब्त कर पीएनआर को ब्लॉक कर दिया. अब आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्ध की पहचान में जुटी है.
नई व्यवस्था: आधार या वोटर कार्ड अनिवार्य
दलाली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए खड़गपुर मंडल 1 जून 2025 से एक नई प्रणाली लागू करेगा. इसके तहत तत्काल टिकट बुकिंग के लिए व्यक्ति को आधार या वोटर कार्ड तथा उसकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा. यह प्रति कार्यालय रिकॉर्ड के लिए जमा करनी होगी.
सामान्य आरक्षण के लिए यह अनिवार्यता नहीं रहेगी.
वाणिज्यिक विभाग और आरपीएफ की संयुक्त टीमें भविष्य में भी नियमित रूप से निगरानी और औचक निरीक्षण करती रहेंगी, जिससे दलाली पर अंकुश लगाया जा सके और आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढ़ें : Chandil: भू-माफियाओं और प्रशासनिक उदासीनता के बीच पिस रही बुजुर्ग महिला – क्या मिलेगा न्याय?