
गुवा: चिड़िया माईंस क्षेत्र में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के मजदूरों का मिलन समारोह झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष और मजदूर नेता रामा पांडेय रहे, जिन्होंने यूनियन के झंडे को तोलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मजदूरों के अधिकारों पर विचार
मंच से रामा पांडेय ने चिड़िया सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी और उनके अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि गुवा, किरीबुरु और बोलानी माइंस के मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. पांडेय ने यह भी कहा कि वहां के मजदूरों और चिड़िया खदान के मजदूरों के बीच बहुत अंतर है, जहां एक ओर वहां के मजदूरों में एकता है, वहीं चिड़िया के मजदूरों में एकता की कमी है और वे चंद दलालों के बहकावे में आकर अपने अस्तित्व को खत्म कर रहे हैं.
छटनी और शोषण की बात
रामा पांडेय ने कहा कि चिड़िया खदान के मजदूरों को छोड़कर अन्य किसी माइंस में छटनी नहीं होती, लेकिन यहां के मजदूरों को बार-बार छटनी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चार गोली खाने के बाद भी वे इस कर्मभूमि के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं.
मजदूरों को एकजुट होने की अपील
मजदूरों को आगाह करते हुए पांडेय ने कहा कि समय रहते यदि संभल नहीं गए तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. उन्होंने मजदूरों से एकता बनाए रखने की अपील की और एनएसपीएल ठेका कंपनी तथा सेल प्रबंधन के अधिकारियों को जूते की माला पहना कर भगाने का संदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के सत्र समाप्त होने के बाद, बेरोजगार युवाओं, स्थानीय प्रतिनिधियों और महिलाओं के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री दीपक बिरुवा को चिड़िया बुलाकर आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे.
मजदूरों की एकता पर जोर
कार्यक्रम के दौरान चिड़िया, किरीबुरू, गुवा के झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अधिकारी जैसे राजेंद्र सिंधया, सुनील कुमार, किशोर सिंह, मनोहर झा, राजीव सडिल, चारकू पान, गंगा ठाकुर, लक्ष्मण हुरद, विनीता नाग, श्याम दास और चिड़िया मुखिया अल्बिना कांडुलना ने भी अपने संबोधन में रामा पांडेय के मजदूर हितैषी कार्यों को बताया और मजदूरों के बीच एकता बनाए रखने पर जोर दिया.
इस कार्यक्रम में छोटानगरा, दुबिल सलाई साइडिंग, मनोहरपुर के चिड़िया के सैकड़ों सीएसआर कर्मी, सप्लाई कर्मी, ठेका मजदूर और बेरोजगार महिला-पुरुष शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: गुवा में DJ पर रहेगी कड़ी नजर, रामनवमी पर केवल भक्ति गीत बजाने का आदेश