
जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के मनान गली में कुछ दिनों पहले ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में रोहित दीक्षित, शुभम कुमार, विमल गोप, विवेक कुमार और अंकित शर्मा शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हथियार, एक गोली और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है. बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पूरे षड्यंत्र की जानकारी दी.
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए रची गई साजिश
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 2014 में रोहित दीक्षित के पिता की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में संतोष सिंह को आरोपी बनाया गया था और वह जेल भी गया था. वर्षों बाद, रोहित ने अपराध जगत के लोगों से संबंध बना लिए. इन नए साथियों ने उसे बदला लेने के लिए उकसाया, जिससे उसने संतोष सिंह की हत्या की योजना बनाई.
हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गई
हत्या की योजना में कई लोग शामिल थे. पूर्व में गिरफ्तार रौनक सिंह और निखिल ने आर्थिक सहयोग दिया. रोहित ने एक अन्य साथी से हथियार जुटाया. विमल और विवेक ने संतोष की गतिविधियों की रेकी की. हत्या के दिन, रोहित, शुभम और अंकित ने मिलकर संतोष पर गोलियां चलाईं.
सभी आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस अभी भी इस मामले में अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात, पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या