
जमशेदपुर: रामनवमी के शुभ अवसर पर सोमवार को साकची गोलचक्कर के समीप आरके सिंह फैंस क्लब द्वारा एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष रवि सिंह और महासचिव अजय सिंह बब्बू के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में श्रद्धालुओं को शुद्ध चना, गुड़ और शीतल शरबत का वितरण किया गया.
यूनियन पदाधिकारियों ने की सहभागिता
शिविर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. इनके साथ यूनियन के अन्य पदाधिकारी, क्लब के सभी सदस्य और कमेटी मेंबर्स भी मौजूद थे. इस अवसर पर आयोजकों द्वारा गुरमीत सिंह और आरके सिंह को पगड़ी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
भाईचारे और सौहार्द का संदेश
कार्यक्रम के दौरान गुरमीत सिंह और आरके सिंह ने संयुक्त रूप से रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. साथ ही समस्त नगरवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं. इस आयोजन ने रामभक्तों के लिए न सिर्फ राहत का कार्य किया, बल्कि यह पर्व की भावना—सेवा, समर्पण और सौहार्द—का प्रतीक भी बना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: रामनवमी जुलूस में बड़ा हादसा, चार लोग झुलसे