
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के बासुड़दा में पीठा छांका टुसू मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में टुसू प्रदर्शनी प्रतियोगिता के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
प्रतिमाओं की प्रदर्शनी
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से करीब एक दर्जन टुसू प्रतिमाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें सिंदूकोपा ने विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि पार्वतीपुर उपविजेता रहा. इसके अलावा सोसोमोली तृतीय, बतरबेड़ा चतुर्थ, आदित्यपुर भाटिया बस्ती पंचम और आनंदपुर छठे स्थान पर रहा.
विजेताओं का सम्मान
विजेताओं को मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया सह जेबीकेएसएस नेता रवींद्र सरदार टाइगर, मुखिया संध्यारानी सरदार, सुकदेव सरदार, उपमुखिया लक्खी महतो, रूद्रप्रताप महतो, ग्राम प्रधान प्रणव महतो, वार्ड सदस्य पूनम महतो और लिदू महतो आदि ने पुरस्कृत किया. श्री सरदार ने कहा कि टुसू हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे बचाकर रखना हमारा कर्तव्य है.
सामुदायिक सहभागिता
इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य और ग्रामीणों की एक बड़ी संख्या उपस्थित रही.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की चार बाइक के साथ तीन किशोर गिरफ्तार