Tahira Kashyap Cancer: अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दुबारा डिटेक्ट हुआ कैंसर

Spread the love

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. साल 2018 में पहली बार इस बीमारी से लड़ीं ताहिरा ने अब दोबारा इसके होने की सूचना सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है. उनके इस साहसिक संदेश के बाद फैंस और साथी कलाकारों का समर्थन और स्नेह उन्हें लगातार मिल रहा है.

“राउंड 2… मुझे ये दोबारा हो गया है”

ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “सात साल की नियमित जांच के बाद यह सामने आया. यह एक दृष्टिकोण है, और मैं सभी को यही सलाह देना चाहती हूं कि जो नियमित मैमोग्राम की ज़रूरत रखते हैं, वे इसे टालें नहीं. मेरे लिए अब राउंड 2 शुरू हो गया है.”

ज़िंदगी के नींबू से बना रही हैं नया स्वाद

पोस्ट के कैप्शन में ताहिरा ने अपने खास अंदाज़ में लिखा, “जब ज़िंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बना लें. और अगर जीवन बहुत उदार हो जाए और दोबारा नींबू दे, तो उसे काले खट्टा में मिलाकर पी लें. अच्छे इरादों और आत्मविश्वास के साथ. क्योंकि यह बेहतर विकल्प है और आप जानते हैं कि आप फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.”

उन्होंने स्क्रीनिंग को लेकर डर न पालने की सलाह दी और लिखा, “मैमोग्राम से न घबराएं. जितना हमारे हाथ में है, उतना खुद का ध्यान ज़रूर रखें.”

पहले भी रही हैं जागरूकता की मिसाल

2018 में जब ताहिरा को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, तब उन्होंने न केवल इस विषय पर खुलकर बात की बल्कि कैंसर से जुड़ी सामाजिक चुप्पियों को भी तोड़ा. उन्होंने वर्ल्ड कैंसर डे पर अपनी बिना बालों वाली तस्वीरें साझा कर एक सशक्त संदेश दिया था. साथ ही, इलाज के दौर के कई निजी क्षण भी साझा किए थे.

फिल्म निर्देशन में भी बना चुकी हैं पहचान

ताहिरा कश्यप लेखन के साथ-साथ निर्देशन के क्षेत्र में भी सक्रिय रही हैं. उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘पिन्नी’ और ‘टॉफी’ का निर्देशन किया. वर्ष 2024 में उन्होंने फीचर फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ निर्देशित की, जिसमें दिव्या दत्ता और सैयामी खेर जैसी अभिनेत्रियां नज़र आई थीं.

 

इसे भी पढ़ें :

Mithun Chakraborty: रामनवमी पर मिथुन चक्रवर्ती ने रामराज्य को लेकर कह दी बड़ी बात, 9 प्रतिशत हिंदू साथ आ जाएं तो…


Spread the love

Related Posts

‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


Spread the love

मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने Launch किया Aamir Khan Talkies, अब घर बैठे टिकट खरीदकर देखिए फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन थोड़ा हटके अंदाज़ में. फिल्म 1…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *