
जमशेदपुर : संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में विद्युत सज्जा समेत अन्य आयोजन देखने के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन तीन दिनों के लिए शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। इस आशय का आदेश शनिवार देर शाम जारी किया गया। आदेश के तहत 3 मार्च के अपराह्न 3:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। उक्त आदेश 4 मार्च एवं 5 मार्च को भी लागू रहेगा। रात 12:00 बजे से लेकर अगले दिन अपराह्न 3:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं ट्राफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें : Elephant Attack:सुंदरनगर थाना के तालसा गांव में हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला