
ट्रक पलटने के बाद मजदूर ट्रक छोड़कर भागे.
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जयघंटपुर के पास शुक्रवार को एक बांस से लदा हुआ ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया. ट्रक में पांच मजदूर सवार थे. इसमें घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर गुड़ाबांदा थाना पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. आप बता दें कि गुड़ाबांदा एवं आसपास के क्षेत्र से बहरागोड़ा और चाकुलिया क्षेत्र के व्यवसायी बड़े पैमाने पर बांस का कारोबार करते हैं. प्रतिदिन ट्रक से बाहर के क्षेत्र में बांस ले जाया जाता है. जियान गांव में ट्रक संख्या जेएच 05 क्यू 2118 बांस लोड किया गया था. ट्रक पलटने के बाद मजदूर ट्रक को छोड़कर भाग गये.
इसे भी पढ़ें : शिक्षाविद चित्रा भट्ट का निधन, शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति